ओवरलोडिंग मामले में कई साक्ष्य मिले, शुरू होगी गिरफ्तारी
ओवरलोड ट्रकों को पार कराने के लिए वसूली करने वाले गैंग के खिलाफ एसआईटी को कई और साक्ष्य मिले हैं। जिसमें आरटीओ विभाग के अधिकारियों के गैंग जुडऩे का प्रमाण है। सबूत हाथ लगने के बाद एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ) ने कार्रवाई तेज कर दी है। अब जल्द ही गिरफ्तारी शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
गैंग का पर्दाफाश होने के बाद गोरखपुर, आजमगढ़ और बस्ती मंडल के कई ट्रांसपोर्टरों ने आईजी एसटीएफ को पत्र भेज कर और जानकारियां दी थीं। जिसमें नामजद किए गए अधिकारियों, सिपाहियों और दलालों पर अवैध वसूली करने का आरोप है। ट्रांसपोर्टरों ने पत्र में लिखा है कि मधुबन होटल के संचालक और उसके साथियों के कहने पर आरटीओ विभाग के अधिकारी टोकन न लेने वाले ट्रांसपोर्टरों की गाड़ी के खिलाफ कार्रवाई करते थे। कई लोगों ने चालान की रसीद भी भेजी है। कई आरोपितों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद एसआईटी ने उनकी निगरानी शुरू कर दी है। उनकी जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।