दो दुकानों में चोरी, तिजोरी से जेवर निकाल खेत में फेंके

दो दुकानों में चोरी, तिजोरी से जेवर निकाल खेत में फेंके











देवरिया के गौरीबाजार के रैश्री चौराहे की दो दुकानों में सोमवार की रात चोरी हो गई। चोर एक इलेक्ट्रॉनिक व एक सराफा की दुकान का ताला तोड़ दो लाख का सामान व आभूषण उठा ले गए। चोर सराफा की दुकान की तिजोरी उठा ले गए और जेवर निकाल खेत में फेंक दिए थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों दुकानदारों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है।


रैश्री निवासी अमरनाथ पांडेय पुत्र पौहारी शरण की गांव के चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। सोमवार शाम दुकान बंद कर घर सोने चले गए। देर रात शटर का ताला तोड़ दुकान में घुसे चोरों ने इंवर्टर, बड़ी बैटरी, 50 एलईडी वल्ब,पांच एलईडी टीवी,पांच टीवी प्लेट, दस सिलिंग फैन,आठ आयरन प्रेस,केबल,दस डीटीएच बाक्स व 10 हजार नकदी चुरा ले गए। इसके बाद इसी चौराहे पर करीब दो सौ मीटर दूर स्थित राधेश्याम वर्मा पुत्र स्व.हीरालाल की सराफा की दुकान को निशाना बनाया।


इस दुकान का ताला तोड़ तिजोरी को नहर के किनारे खेत में उठा ले गए। तिजोरी को तोड़ अन्दर रखे सोने व चांदी के आभूषण चुरा लिया और फरार हो गए। चोर दस हजार नकदी समेत दोनों दुकानों से करीब दो लाख का सामान चुरा ले गए। मंगलवार सुबह दोनों दुकानों का ताला टुटा व खेत में फेकी गई तिजोरी देख शोर मचाया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों दुकानदारों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस चोरों का पता लगा रही है।














  •  

  •  

  •  

  •