डीजे पर डांस को लेकर बवाल, दूल्हे के मामा की मौत
बस्ती जिले में कलवारी थाना क्षेत्र के माझा कला गांव से दुबौलिया के अशोकपुर गांव में गुरुवार को बारात आई थी। देर रात द्वारपूजा के दौरान डीजे पर गाने को लेकर घराती और बारातियों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। विवाद में दूल्हे के पिता राम सुभग (56) और मामा फिरतू निषाद (55) पुत्र बंका निवासी हरिवंशपुर थाना धनघटा जिला संतकबीरनगर समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी कप्तानगंज भेजा। चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दूल्हे के मामा फिरतू निषाद की हालत बेहद गंभीर देख लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। शुक्रवार की सुबह लखनऊ ले जाते समय सफेदाबाद के पास उनकी मौत हो गई।